Movie prime

 जम्मू में हुई भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली चार ट्रेने निरस्त,दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित  

 
 

रतलाम, 28 अगस्त (इ खबर टुडे) । उत्‍तर रेलवे, जम्‍मु मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेलवे खंड के डाउन लाइन के ब्रिज संख्‍या 17 पर रेल ट्रैफिक सस्‍पेंड होने के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार  ट्रेन निरस्त की गई  है। इसके अलावा दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित किए गए है। 

निरस्त की गई  ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

29 अगस्‍त, 2025 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस – श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा जम्‍मुतवी एक्‍सप्रेस, नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नई दिल्‍ली से श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

29 अगस्‍त, 2025 को श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12472 श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, नई दिल्‍ली से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से नई दिल्‍ली के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

29 अगस्‍त, 2025 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

29 अगस्‍त, 2025 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा  से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित  

 यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर तथा आने वाले त्‍योहारी सीजन के दौरन ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित की जा रही है। फेरे विस्‍तारित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

02199/02200 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी बान्‍द्रा टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 02199 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी से 02 अक्‍टूबर से 25 दिसम्‍बर, 2025 तक प्रति गुरुवार को तथा गाड़ी संख्‍या 02200 बान्‍द्रा टर्मिनस वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी स्‍पेशल, बान्‍द्रा टर्मिनस से 04 अक्‍टूबर से 27 दिसम्‍बर, 2025 तक प्रति शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे चलेगी।

04125/04126 सूबेदार गंज – बान्‍द्रा टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्‍या 04125 सूबेदार गंज बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल, सूबेदार गंज से 06 अक्‍टूबर से 29 दिसम्‍बर, 2025 तक प्रति सोमवार को तथा गाड़ी संख्‍या 04126 बान्‍द्रा टर्मिनस सूबेदार गंज स्‍पेशल, बान्‍द्रा टर्मिनस 07 अक्‍टूबर से 30 दिसम्‍बर, 2025 तक से प्रति मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे चलेगी।

उपरोक्‍त दोनों ट्रेनों के मार्ग, समय, ठहराव, बारंबारता, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


कानपुर सेंट्रल-असारवा(अहमदाबाद) के मध्‍य चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

 यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर तथा आने वाले त्‍योहारी सीजन के दौरन ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए कानपुर सेंट्रल से असारवा(अहमदाबाद) के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-असारवा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सात-सात फेरे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01905 कानपुर सेंट्रल असारवा स्‍पेशल, कानपुर सेंट्रल से 22 सितम्‍बर से 03 नवम्‍बर, 2025 तक तक चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रति सोमवार को 08.15 बजे चलेगी तथ प्रति मंगलवार को 05.45 बजे असारवा पहुँचेगी। रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्‍टेशन पर प्रति सोमवार को इस ट्रेन का आगमन 21.20 बजे एवं प्रस्‍थान 21.25 होगा। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 01906 असारवा – कानपुर सेंट्रल स्‍पेशल, असारवा से 23 सितम्‍बर से 04 नवम्‍बर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रति मंगलवार को 09.15 बजे प्रस्‍थान तथा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर आगमन प्रति बुधवार को 07.00 बजे होगा। रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्‍टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्‍थान प्रति मंगलवार को (17.55/18.00) बजे होगा।

गाड़ी संख्‍या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-असारवा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ किया जाएगा। इस ट्रेन के  दोनों दिशाओं में  इटावा, फिरोजाबाद, टूण्‍डला, इदगाह, फतेहपुर सिकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बून्‍दी, मांडलगढ़, चंदेरिया,  मावली , उदयपुर सिटी , जावर, डूँगरपुर एवं हिम्‍मतनगर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गये हैं।

  ट्रेनों  के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।