रतलाम मंडल से होकर चलेगी चार जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेने
रतलाम, 08 अप्रैल(इ खबर टुडे ) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य
से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ये तीनों ट्रेने रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरेगी।
ट्रेन संख्या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी साप्ताहिक एसी स्पेशल:ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
यह ट्रेन 09 अप्रैल से 25 जून, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन/प्रस्थान प्रति गुरूवार को 08.40/08.50 बजे होगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09184 वाराणसी-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन/प्रस्थान प्रति शनिवार को 17.45/17.55 बजे होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली जं., अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई जं. और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी) के कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस - बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल: ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम(10.30/10.40 बजे), नागदा(11.20/11.22) एवं उज्जैन(12.40/12.45 बजे) प्रत्येक रविवार को आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बढ़नी से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का उज्जैन(10.45/10.50), नागदा(12.18/12.20) एवं रतलाम(13.05/13.15) बजे प्रत्येक मंगलवार को आगमन/प्रस्थान होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जं. और गोंडा जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09195/09196 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल: ट्रेन संख्या 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 19.00 बजे
वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.45 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन तत्काल प्रभाव से 30 जून, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का दाहोद(20.58/21.00), रतलाम(22.35/22.45) बजे प्रत्येक सोमवार को आगमन/प्रस्थान होगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09196 मऊ- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल मऊ से प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 00.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन तत्काल प्रभाव से 1 जुलाई, 2025 तक चलेगी।
इस ट्रेन का रतलाम(19.55/20.05) एवं दाहोद(21.11/21.13) बजे प्रत्येक गुरूवार को आगमन/प्रस्थान होगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह आगरा जं., टूंडला, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस और औंड़िहार स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09195 का गोधरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09205/09206 पोरबंदर-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल: ट्रेन संख्या 09205 पोरबंदर आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल 10 एवं 17 अप्रैल, 2025 सोमवार को 08.00 बजे पोरबंदर से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम(23.10/23.20, गुरूवार), नागदा(00.05/00.07, शुक्रवार) एवं उज्जैन (01.20/01.25) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09206 आसनसोल पोरबंदर स्पेशल 12 एवं 19 अप्रैल, 2025 शनिवार को आसनसोल से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 13.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। इस ट्रेन का उज्जैन(22.00/22.05, रविवार), नागदा(22.57/22.59) एवं (23.40/23.50, रविवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। यह इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल कोच होंगे।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में भाणवड, लालपुर जाम, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, गोविंदपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा और धनबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन नंबर 09205 की बुकिंग 9 अप्रैल, 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी तथा अन्य ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।