Movie prime
 रतलाम पुलिस की सख्त कार्रवाई : शहर में विवाद कर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 
 
 

रतलाम,24 अक्टुम्बर (इ खबर टुडे)। शहर के मुख्य बाजार स्थित खेरादीवास में कुछ युवको द्वारा मारपीट कर शांति भंग करने के मामले में पुलिस ने चार युवको को गिरफ्तार किया है। मारपीट का यह सोशल मिडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसमे कुछ बदमाश एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी वसीउद्दीन सिद्दीकी पिता समीरउद्दीन सिद्दीकी 22 वर्ष निवासी नाहरपुरा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि आरोपी मोहम्मद इरफान, शहीद गौरी, फैजान हुसैन एवं फैज हुसैन ने शहर के मुख्य बाजार स्थित खेरादी वास में जमकर मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरोपी फरियादी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। शिकायत पर माणक चौक थाना में आरोपियों के विरुद्ध 533/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू हुई। 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए माणक चौक थाना पुलिस ने शहर में मारपीट एवं शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि रतलाम शहर में किसी भी व्यक्ति को गुंडागर्दी, दादागिरी या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भी व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
            
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणक चौक निरीक्षक पतिराम डावरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्यवाही की।
            
थाना माणक चौक पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) BNSS के तहत तत्काल गिरफ्तारी की कार्यवाही करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है। आरोपियों को विधिक प्रक्रिया के तहत एस.डी.एम. न्यायालय रतलाम में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद इरफान पिता अकबर हुसैन कुरेशी, निवासी नाहरपुरा, रतलाम
शाहीद गौरी पिता रसीद गौरी, निवासी गली नं.03, टाटा नगर, रतलाम
फैजान हुसैन पिता फय्याज हुसैन, निवासी आबकारी चौराहा, रतलाम
फैज पिता फय्याज हुसैन, निवासी आबकारी चौराहा, रतलाम