काला गोरा भेरू रोड पर धराड़ निवासी युवक की हत्या करने वाले तीन नाबालिगों सहित चार आरोपी गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
रतलाम,02 मई (इ खबर टुडे)। बीती शाम शहर के हुसैनी नगर काला गोरा भेरू रोड पर मकान के पारिवारिक विवाद में धराड के युवक की पीट पीट कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल एक युवक और तीन नाबालिग युवको को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार 01 मई की शाम करीब 07.30- 8.00बजे थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में हुसैनी नगर काला गोरा भेरू रोड पर मकान के पारिवारिक विवाद में धराड के युवक महेश राठौर की हत्या कर दी गई थी। महेश अपने साडू भाई विशाल मालवीय के मकान के विवाद को सुलझाने के लिए विशाल के माता-पिता के पास हुसैनी नगर आया था।
दोनों पक्षों में विवाद होने पर विशाल के माता-पिता की मदद करने आए रिश्तेदारों व दोस्तों ने मिलकर महेश के साथ मारपीट की। मारपीट में महेश राठौर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई । उक्त घटना पर से थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 344/25 धारा 103(1), 118(1),3(5)BNS का आरोपीयों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा हत्या करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किए गए। अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरीया के निर्देशन में थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर टीम के द्वारा हत्या के आरोपी जितेंद्र पिता भारत राठौड़ उम्र 28 वर्ष निवासी महेश नगर नयागांव रतलाम व तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक नाबालिक आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया।
सराहनीय भूमिका
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीआई . रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी उ.नि.देवीलाल पाटीदार, प्र आ अंकलेश्वर, आर बिलर सिंह, आर दीपक सिंह,आदि की सराहनीय भूमिका रही।