यात्रीगण कृपया ध्यान दे : यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे पुन: रतलाम मंडल से गुजरेगी
गाड़ी संख्या 09625 अजमेर दौंड स्पेशल जिसका अजमेर से चलने का अंतिम फेरा 25 सितम्बर, 2025 निर्धारित है 27 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09626 दौंड अजमेर स्पेशल जिसका दौंड से चलने का अंतिम फेरा 26 सितम्बर, 2025 निर्धारित है 28 नवम्बर, 2025 तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 24 सितम्बर, 2025 को निर्धारित है 05 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्बर, 2025 निर्धारित है 06 नवम्बर, 2025 तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 सितम्बर, 2025 निर्धारित है 30 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 20 सितम्बर, 2025 निर्धारित है 01 दिसम्बर, 2025 तक चलेगी।
इन ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, मार्ग, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अर्थात ये ट्रेनें पूर्वानुसार ही चलेगी। ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।