Movie prime

 यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के स्टेशनो से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित  

 
 रतलाम, 25 अगस्त(इ खबर टुडे)। यात्रियों की मांग तथा उनकी सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तथा आने वाले त्‍योहारों के दौरान अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 7 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्‍तार किया जा रहा है। ये ट्रेनें वर्तमान कोच कंपोजिशन, समय, आगमन/प्रस्‍थान समय के साथ चलेगी, किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाड खातीपुरा स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है 30 अक्‍टूबर, 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09008 खातीपुरा वलसाड स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है, 31 अक्‍टूबर, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09117 उधना सूबेदार गंज स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है 26 जनवरी, 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09118 सूबेदार गंज उधना स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 27 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है, 27 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 24 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है 31 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09076 काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्‍बर, 2025 निर्धारित है, 01 जनवरी, 2026 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09185 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 28 सितम्‍बर, 2025 निर्धारित है, 28 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 सितम्‍बर, 2025 निर्धारित है, 29 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09343 डॉ. अम्‍बेडकर नगर पटना स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 25 सितम्‍बर, 2025 निर्धारित है, 25 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09344 पटना डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है, 26 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09195 वडोदरा मऊ स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है, 29 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09196 मऊ वडोदरा स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 30 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है, 30 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09043 बान्‍द्रा टर्मिनस बढ़नी स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 28 सितम्‍बर, 2025 को निर्धारित है, 28 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09044 बढ़नी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 सितम्‍बर, 2025 तक निर्धारित है , 29 दिसम्‍बर, 2025 तक चलेगी।

इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।