एक दर्जन से अधिक खाद्य निर्माता एवं विक्रेता संस्थानों पर नाप-तौल उपकरणों में गड़बड़ मिलने पर इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे और पैकेजबंद वस्तुएं जप्त
रतलाम 13 अगस्त(इ खबर टुडे ) । कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदशन में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में भारत भूषण निरीक्षक नाप-तौल रतलाम द्वारा जावरा शहर में स्थित मावा, मिठाई एवं नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संस्थानों पर नाप-तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया गया।
जिसमें आरोड़ा मिष्ठान भण्डार, पिपली बाजार, जावरा कान्हा स्वीट्स एण्ड बेकरी, पिपली बाजार, जावरादेव श्री नमकीन, पुरानी धान मण्डी, जावरा प्रकाश नमकीन, पिपलोदा रोड़, चौपाटी, जावरा सेनी श्री नमकीन एवं मिष्ठान, पिपलोदा रोड़, चौपाटी, जावरा पर नाप-तौल विभाग के अधिनियम और नियमों के उल्लंघन एवं दण्डनीय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।
भारत भुषण निरीक्षक नाप-तौल रतलाम ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पैकेज बंद वस्तुएं खरीदते समय निमार्ता/पैककर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु का अधिकतम विक्रय मूल्य (सभी करों सहित), यूनिट सेल प्राईज, वस्तु के निर्माण का माह व वर्ष, बेस्ट बिफोर का माह व वर्ष एवं उपभोक्ता शिकायत करने के लिए व्यक्ति/कार्यालय का नाम, पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल पते के साथ-साथ एम.आर.पी से अधिक विक्रय करना या एम.आर.पी. को कांटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बडाया गया ओ तो विभाग को शिकायत कर सकते है।