Movie prime

 एसडीएम, तहसीलदार,  पटवारी एवं ग्राम कृषि विस्तार अधिकारियो  द्वारा फसल क्षति का  निरीक्षण  किया गया

 
 

रतलाम 11 सितंबर(इ खबर टुडे ) । कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशानुसार जिले में अतिवृष्टि, बाढ एवं प्राकृतिक प्रकोप से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, पटवारी, ग्रामीण  कृषि विस्तार अधिकारी , उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा  अपने- अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर जायजा लिया गया  ।

एसडीएम सैलाना एवं जावरा द्वारा सैलाना से आम्बारोड के बीच प्रभावित फसल  नुकसानी का संयुक्त निरीक्षण किया गया। ग्राम करवाखेड़ी तहसील ताल में  जनप्रतिनिधि, बीमा कंपनी, कृषि विभाग एवं ग्राम पटवारी, ग्राम सरपंच, व जनपद अध्यक्ष  प्रतिनिधि ने ग्रामवासियों के साथ फसल में हुए नुकसान  का जायजा लिया । 


ग्राम रावटी, ग्राम धामनोद, ग्राम खासपुरा, ग्राम तीतरी, गंगाखेड़ी एवं सारंगाखेड़ी में संबंधित एसडीएम/तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा फसल नुकसानी का निरीक्षण किया गया।

ग्राम मांगरोल में पटवारी, ग्राम सेवक, ग्राम सरपंच, जनप्रतिधियों द्वारा  ग्राम वासियों के साथ पीला मोजेक से प्रभावित सोयाबीन फसल को मौके पर देखा गया । पटवारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी को प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करने एवं बीमा हेतु कृषकों को आवश्यक सहायता देने के लिए निर्देशित किया गया।