Movie prime
 झांसी मंडल में ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें हुई प्रभावित
 
 

रतलाम, 18 नवम्बर(इ खबर टुडे)। उत्‍तर मध्‍य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म क्रमांक 3 के वॉशेवल एप्रन के स्‍थान पर नया बैलास्‍टलेस ट्रैक के निर्माण कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी तथा शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है। 

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
26 नवम्‍बर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14320 बरेली इंदौर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ग्‍वालियर-गुना-बीना चलेगी।

01 दिसम्‍बर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्‍वालियर- गुना चलेगी।

28 नवम्‍बर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्‍पेशल वाया गुना-ग्‍वालियर-इटावा-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

29 नवम्‍बर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09189 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार स्‍पेशल वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा- बीना चलेगी।

25 नवम्‍बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक कटिहार से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09190 कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल वाया बीना-कटनी मुडवारा-मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
25 नवम्‍बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

23 नवम्‍बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्‍सप्रेस, आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

यात्रीगण अद्यतन जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in, रेल मदद ऐप अथवा हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग कर सकते हैं।