रतलाम / भारी बारिश के चलते पहली से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किये आदेश
Sep 3, 2025, 20:47 IST
रतलाम,03 सितंबर (इ खबर टुडे)। जिले में हो रही अत्यधिक के बारिश के चलते स्कूल में पहली से लेकर आठवीं तक की समस्त कक्षा की घोषणा कलेक्टर द्वारा जारी की गई है। कक्षा नवी से बाहरवी तक त्रैमासिक परीक्षा के कारण स्कूल निर्धारित समय अनुसार लगेगा।
जिले में हो रही भारी बारिश के चलते छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबंध विद्यालयों के पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षा का अवकाश घोषित किया है, साथ ही नवी से लेकर बाहरवी तक के बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा होने के कारण स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित किया जाएगा। स्कूल में पढ़ने वाले शिक्षक अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।