यात्रीगण कृपया ध्यान दे : उत्तर पूर्व रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें हुई प्रभावित
निरस्त ट्रेनें
25 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस ।
28 सितम्बर, 2025 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
21 से 25 सितम्बर, 2025 तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस –बरौनी एक्सप्रेस वाया मानक नगर –लखनऊ- सुल्तानपुर- वाराणसी- औंडि़हार-छपरा चलेगी ।
23 से 26 सितम्बर, 2025 तक बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया छपरा-औंडि़हार-वाराणसी-सुल्तानपुर- लखनऊ-मानक नगर चलेगी।
22 सितम्बर, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी-औंडि़हार-छपरा चलेगी।
25 सितम्बर, 2025 को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 19616
कामाख्या – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस वाया छपरा-औंडि़हार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट/औरिजिनेट ट्रेनें
23 से 26 सितम्बर, 2025 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
24 से 27 सितम्बर, 2025 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, वाराणसी रेलवे स्टेशन से शॉर्ट औरिजिनेट होगी तथा गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।
22 सितम्बर, 2025 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या19091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
23 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी रेलवे स्टेशन से शॉर्ट औरिजिनेट होगी तथा गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।
21 सितम्बर, 2025 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा खलीलाबाद से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।