Movie prime

खुर्दा रोड मंडल में ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने होगी प्रभावित

रूट बदलकर चलेगी ये यात्री गाड़िया
 
railways ,haryana ,indian railways ,punjab mail ,punjab mail train ,cancelled ,diverted ,bahadurgarh ,haryana news ,bahadurgarh news ,haryana latest news ,हिंदी न्यूज़,indian railways ,railways news ,punjab mail train route ,punjab mail bahadurgarh ,trains cancelled ,trains cancelled list ,trains diverted today ,train diverted today list ,today trains diverted list ,punjab mail train route ,punjab mail diverted route ,5 सितंबर से इस दिन तक हरियाणा के बहादुरगढ़ नहीं आएगी Punjab Mail Train

रतलाम, 07 अप्रैल (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, पूर्व तटीय रेलवे खुर्दा रोड मंडल के मेरामण्‍डली- हिंदोल रोड खंड में 3री/4थी लाइन की कमिशनिंग हेतु मेरामण्‍डली रेलवे स्‍टेशन पर प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।  

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

15 एवं 22 अप्रैल, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20917 इंदौर पुरी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-विजयनगरम-टिटिलागढ़-बिलहर घाट-सम्‍बलपुर-झासरगुडा रोड-ईब चलेगी।

17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20918 पुरी इंदौर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झासरगुडा रोड-सम्‍बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दारोड चलेगी।

17 अप्रैल, 2025 को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22909 वलसाड पुरी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भुवनेश्‍वर-जखपुरा-जरोली-राउरकेला झासरगुडा-ईब चलेगी।

20 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22910 पुरी वलसाड एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झासरगुडा-राउरकेला-जरोली-जखपुरा भुवनेश्‍वर चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।