Ratlam Railway Mandal: रतलाम-नीमच ट्रेन लाइन दोहरीकरण के कार्य में आई तेजी, जल्द बढेगी ट्रेनों की संख्या
Ratlam Railway Mandal: रतलाम-नीमच रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य में तेजी आई है। इसके तहत शिवना ब्रिज से दलौदा की ओर नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। मंदसौर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अलावा - दोहरीकरण के अंतर्गत भी काम चल रहा है। रेलवे द्वारा चलाए जा रहा रतलाम-नीमच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की संख्या तो बढ़ेगी ही बढ़ेगी साथ ही साथ इससे यात्रियों को भी सफर में सुविधा मिलेगी।
अधिकारियों का कहना है कि दोहरीकरण से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। समय की बचत होगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। मालगाड़ियों की आवाजाही भी आसान होगी। विभाग ने तय समय में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। दोहरीकरण के बाद इस रूट पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी। रतलाम नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण होने के बाद ट्रेनों को क्रॉसिंग के दौरान लगने वाले समय में भी बचत होगी।