Movie prime

 रतलाम / चाइनीज डोर से 18 वर्षीय युवक की जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बचाई जान, चिकित्सक के साथ पत्रकार बने देवदूत

 
 

रतलाम, 10 अगस्त(इ खबर टुडे)। कहा जाता है कि चिकित्सक भगवान होते हैं  ऐसा ही एक वाकया शनिवार को चाइनीज मांझे से युवक की गले की नस काटने पर चिकित्सकों के प्रयासों से युवक की  जान बचाने पर अमल में आया। जिले के पत्रकार समीर खान ने सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर को सूचना दी कि समीर उम्र 18 वर्ष निवासी बापू नगर सेजावता जिला रतलाम  को पहलवान बाबा की दरगाह के पास पतंग की डोर गले से लिपटने के कारण जख्मी हो गया है। इसके लिए तत्काल जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।

जैसे ही सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर को सूचना मिली वैसे ही उन्होंने आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा को तत्काल अस्पताल पहुँचने के निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि यथा संभव जिला अस्पताल में ही इलाज किया जाए जो भी आवश्यक हो मुझे अवगत कराए आप बगैर किसी दबाव वदर के इलाज करें ।आरएमओ ने तत्काल डॉ गोपाल यादव एवं ई एन टी विशेषज्ञ डॉ पाटीदार को सूचित करते हुए अस्पताल पहुँचने के लिए सूचना दी और स्वयं भी अस्पताल पहुँच गए । उन्होंने मरीज की हालत देखकर सीधे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर प्रारंभिक उपचार शुरू किया। अस्पताल में डॉक्टर अभिषेक अरोरा डॉ अजय पाटीदार नाक कान गला रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर गोपाल यादव सर्जन की टीम ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं  की। 

घायल युवक का परीक्षण करके जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर गोपाल यादव ने बताया कि चाइना मांझे से युवक की मांसपेशियां और ट्रेकिया यानी श्वास नली पूरी तरह से कटी हुई है तथा दोनों कॉर्ड कट गए हैं। उधर सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर डॉ गोपाल यादव सर्जन डॉ अजय पाटीदार ए डॉ अभिषेक अरोरा से पल पल की खबर ले रहे थे। डॉक्टर्स एवं नर्सिंग ऑफिसर की टीम ने ऑपरेशन करना शुरू किया जिसमे श्वास नली को जोड़ कर पृथक से कृत्रिम श्वास नली ट्यूब के रूप में बनाकर ट्रेकिया कार्ड में डाली गई ताकि युवक श्वास ले सके। जटिल सर्जरी करने में लगभग 45 मिनट का समय लगा। डॉ गोपाल यादव ने बताया कि युवक के उपचार में अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो उसे बचाना  असंभव था , चिकित्सकों ने बताया कि वर्तमान में युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है । युवक के माता.पिता और परिजनों ने सिविल सर्जन सहित जिला चिकित्सालय एवं कलेक्टर रतलाम द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।