ससुराल में ऐसा गलत कार्य न करना जिससे माता,पिता,समाज और देश अपमानित हो
श्री राम कथा में द्वितीय दिवस साध्वी सुश्री गीता कुमारी ने कहा
रतलाम,14 जुलाई (इ खबर टुडे)। श्री हरि कथा योजना एवं वनवासी ट्रस्ट के निर्देशन में श्री राम कथा समिति रतलाम द्वारा सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री कालिका माता मंदिर हॉल में चल रहा है इसके अंतर्गत आज सोमवार को दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ हुई । साध्वी सुश्री गीता कुमारी जी ने सोमवार को शिव चरित्र की कथा वाचन में कहा कि जो माताएं चैत्र माह के तृतीया तिथि को सौभाग्य सुचक वस्तु को दान करती वो सात जन्मों तक अखंड सौभाग्यवती होती है । उन्होंने कहा कि ससुराल में ऐसा कोई भी गलत कार्य न करना जिससे माता,पिता,समाज ,और देश को अपमानित होना पडे ।
एकल अभियान एवं श्री हरि कथा आयोजन समिति रतलाम के सचिव अनिल पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम कथा का वाचन कथा वाचक सुश्री गीता कुमारी जी (वनवासी कथा वाचक) द्वारा किया गया।
आज पोथी पूजन मे श्री जांगड़ा पोरवाल समाज के डॉक्टर गोपाल मजावदिया, राजेंद्र चौधरी,अखिलेश गुप्ता, अनिल पोरवाल,प्रतीक मजावदिया, विजेंद्र सिंह नानू जी, मांगीलाल खराड़ी, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा महामंत्री निर्मल कटारिया,मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, पवन सोमानी, विवेक शर्मा, चेतन टांक, धीरज प्रजापत,धर्मेंद्र सिंह देवड़ा, अनीता कटारिया, भावना गुर्जर द्वारा पोथी पूजन किया गया तत्पश्चात अनिरुद्ध मुरारी जी ने गणपति वंदना की।
श्री राम कथा में द्वितीय दिवस में साध्वी सुश्री गीता कुमारी जी ने शिव चरित्र की कथा वाचन में कही की जो माताएं चैत्र माह के तृतीया तिथि को सौभाग्य सुचक वस्तु को दान करती वो सात जन्मों तक अखंड सौभाग्यवती होती।वो सात वस्तु इस प्रकार से है-कुंकुम,फूल,चंदन,ईख, काजल,तांबूल,लौंग तथा जीरा।
शिव बारात की महिमा बताते हुए कहती है कि शिव ही है जो अपने बारात में सभी को आमंत्रित किए है ऋषि मुनि,देवता,दानव, भूत प्रेत आदि शिव समाज यानि जिसके पास आज कुछ भी नहीं हो यानी वनवासी समाज सम्पूर्ण वनवासी को अपने बारात में ले गए। आज यही प्रेम हम सभी नगरवासी को वनवासियों से करना होगा तब जाके भारत हिन्दू राष्ट्र होगा।
आज की शिव विवाह कथा प्रसंग के भजनों में सभी भक्त मस्ती में झूम उठे। वही पार्वती माता के विदाई समय में माता मैना कहती है कि ससुराल में ऐसा कोई भी गलत कार्य न करना जिससे माता,पिता,समाज ,और देश को अपमानित होना पडे ।
जिसमें समिति के मनोहर पोरवाल,,मुन्नालाल शर्मा,अनिल पुरोहित अनिल पोरवाल राकेश नागर, रजनीश गोयल,भूपेंद्र जायसवाल, मांगीलाल खराड़ी, श्रीमती हेमलता मालपानी, अर्चना अग्रवाल, उमा राठी,संतोष काकाणी सहित अंचल जिला एकल विद्यालय समिति पदाधिकारी, सदस्य, श्री राम कथा आयोजन समिति व महिला समिति सहित कथा श्रावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कथा के अंत में आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
तृतीय दिवस की कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रहेगा। जिसमें भगवान श्री राम का पृथ्वी पर प्राकृट्य होगा तथा बाल लीलाएं सुनाई जाएगी।
आयोजन समिति ने नगर की धर्मालुजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवे।