Movie prime

 ढोलावाड बांध हुआ लबालब,बांध के तीन गेट खोले गए,देखिए लाइव विडीयो

 
 

रतलाम,1 सितम्बर (इ खबर टुडे)। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते रतलाम का एकमात्र पेयजल स्त्रोत ढोलावाड बांध लबालब भर चुका है। भारी बारिश के चलते पानी की लगातार आवक के चलते बांध के तीन गेट एक मीटर के स्तर तक खोले गए है। 

पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक आज दिनांक तक जिले में औसतन 39 इंच बारिश हो चुकी है। रतलाम अनुविभाग में ऐज दिनांक तक 39 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले में सर्वाधिक बारिश सैलाना में दर्ज की गई है,जहां 63 इंच बारिश हो चुकी है,जबकि सबसे कम वर्षा जिले के ताल में हुई है जहां मात्र 19 इंच बारिश दर्ज की गई है।

रतलाम में हो रही तेज बारिश के चलते शहर के एकमात्र पेयजल स्त्रोत ढोलावाड बांध में भरपूर पानी जमा हो चुकी है। ढोलावाड जलाशय लबालब हो चुका है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरएल मीणा के मुताबिक जलाशय 395 मीटर के स्तर से उपर निकल चुका है। जल भराव को नियंत्रित करने के लिए बांध के तीन गेट एक मीटर तक खोले गए है।

बांघ के गेट खोले जाने से पानी के तेज बहाव का विहंगम दृश्य  देखने के लिए बडी संख्या में रतलाम से लोग ढोलावाड बांध पर भी पंहुच रहे है।