Movie prime

दिलीप नगर वार्ड क्रमांक 28 में होंगे 28.42 लाख के विकास कार्य
 

महापौर ने किया  भूमि पूजन
 
 

रतलाम 24 दिसम्बर(इ खबर टुडे ) । वार्ड क्रमांक 28 में दिलीप नगर व राजीव नगर में 28.42 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती माया पांचाल व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया। 


महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि दिलीप नगर सड़क का 12.00 लाख, राजीव  नगर  सज्जन पड़ा वाली सड़क का 6.42 लाख व राजू नगर खोडियार माताजी वाली सड़क का 10.00 लाख की लागत से निर्माण कराया जायेगा। 


उन्होने कहा कि नागरिकों के हित में नगर निगम तो अपना काम कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम शहर को साफ-स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। 

भूमि पूजन के अवसर पर रमेशचन्द्र पांचाल, कपील पांचाल, भगतसिंह, मुन्ना वसुनिया, मुकेश बैरागी, देवीसिंह, गज्जूसिंह, दिलीप सिंह, रवि ट्रेन वाले, दिनेश निनामा, गोवर्धनलाल राठौर, सूरज प्रजापत, संजय गेहलोत, विजय सिंह, श्रीमती अनिता बैरागी, श्रीमती राधा, श्रीमती रूकमणीबाई कुमावत आदि उपस्थित थे।