रतलाम / संपत्तिकर के 14 बड़े रसूखदार बकायादारों को मांग सूचना - पत्र जारी
रतलाम, 21 जनवरी(इ खबर टुडे)। शहर में संपत्तिकर के ऐसे बड़े रसूखदार बकायादार जिन्होने अपनी बकाया राशि मांग का सूचना पत्र जारी होने के पश्चात समय-सीमा में जमा नहीं कराई है, ऐसे 14 बड़े बकायादारों को नगर निगम द्वारा धारा 174 के तहत मांग सूचना-पत्र जारी किया गया है 7 दिवस की समयावधि में बकाया राशि जमा नहीं कराने पर बकायादारों के विरूद्ध धारा 175 तहत शक्ति पत्र जारी कर संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम द्वारा बाबुलाल मिश्रीमल लुणावत मार्केट घांस बाजार पर 6,93,283/-, राजमल-सौभाग्यमल छाजेड़ छाजेड़ मार्केट चांदनी चौक पर 6,06,959/-, अब्दुल करीम-हाजी हुसैन बक्ष व अन्य गफ्फुर मार्ग पर 2,96,804/-, हीरालाल-पन्नालाल कसारा 50, कसारा बाजार पर 2,85,108/-, मोहम्मद हुसैन-गुलाम रसूल नौलाईपुरा पर 2,84,910/-, अब्दुल अजीज-अब्दुल रशीद व अन्य गफ्फुर मार्ग पर 2,65,162/-, नूर मोहम्मद-अब्दुल कादिर 25/ए, नौलाईपुरा 2,34610/- कुन्दनमल-बसंतीलाल घांस बाजार पर 2,29,617/-, वर्धमान-केसरीमल गफ्फुर मार्ग पर 1,74,059/-, महेश कुमार-नारायण भंसाली नौलाईपुरा पर 1,29,960/-, कैलाशचन्द्र-नारायण भंसाली पर 1,29,960/-, द्वारका-नारायण भंसाली नौलाईपुरा पर 1,29,960/-, राजकुमारी-प्रकाशचन्द्र (गोपाल टांक) डोंगरे नगर पर 97,196/- व मोहम्मद इमराम-मोहम्मद यूसुफ गफ्फुर मार्ग पर 95,333/- इस तरह संपत्तिकर के 14 बड़े बकायादारों को मांग सूचना-पत्र जारी किये।

