Movie prime

 दूषित पेयजल की शिकायत के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित 

 शिकायत सुनने के लिए दिनभर चालू रहेगा हेल्पलाइन न. 07412 270416 
 
 

रतलाम 4 जनवरी (इ खबर टुडे) ।  कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश शासन चैतन्य काश्यप के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण / नगरीय नलजल प्रदाय योजनाओं से प्रदाय किए जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं निगरानी हेतु कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 102 में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 07412 270416 स्थापित किया गया है । जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक संचालित रहेगा।

 कंट्रोल रूम के प्रभारी तहसीलदार भू संसाधन प्रबंधन  अखिलेश यादव को नियुक्त किया गया है । कंट्रोल रूम में सहायता हेतु प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक सहायक ग्रेड 3 पशुपालन विभाग  सुरेन्द्र राठौर, सहायक ग्रेड 3 आबकारी विभाग  गोपाल सोनार्थी, कृषि विभाग  अमर सिंह सिसोदिया की ड्यूटी लगाई गई है एवं दोपहर 1 बजे से रात्रि 7 बजे तक सहायक ग्रेड 3 पशुपालन विभाग  महेंद्र सिंह पंवार, सहायक ग्रेड 3 उद्योग विभाग  सुमित भागचंदानी, सहकारिता विभाग  मगनलाल गायकवार के ड्यूटी लगाई गई है। सहायक ग्रेड 3 महिला बाल विकास विभाग  रोहित मिश्रा, सहायक ग्रेड 3 उद्यानिकी विभाग   रितेश सक्सेना, चेनमेन भू संसाधन प्रबंधन  धर्मेंद्र सिसोदिया, भू संसाधन प्रबंधन   विकास मईडा नगर रिजर्व दल में रहेंगे।