रतलाम / दूषित जल के खिलाफ कांग्रेस का घंटा बजाओ आंदोलन, ज्ञापन देने जाने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार (देखिये वीडियो)
— Tushar Kothari (@TusharKothari07) January 6, 2026
रतलाम,06 जनवरी (इ खबर टुडे)। इंदौर में दूषित जल से मरने वाले लोगों की संख्या 17 हो गई है। रतलाम में भी दूषित जल की कई शिकायते आ चुकी है। इसी मुद्दे पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु शहर कांग्रेस ने आज घंटा बजाओ आंदोलन किया। कांग्रेस नेता मप्र शासन के केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप का घेराव कर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने ज्ञापन देने से पहले ही कांग्रेस नेताओ को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार दोपहर शहर के कांग्रेस नेताओ ने शहीद चौक पर दूषित जल को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता यहाँ से जुलुस बना कर केबिनेट मंत्री के घर ज्ञापन देने के लिए निकले। कांग्रेस नेता पैदल मार्च कर लोकेन्द्र टाकीज चौराहे पहुंचे,लेकिन वह भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओ का रास्ता रोका और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठा लिया। इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेता पुलिस से बचकर दूसरे रास्ते से शहर विधायक चैतन्य काश्यप के घर ज्ञापन देने पहुंचे। लेकिन दिलबहार चौराहे पर भी भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने यहाँ भारी बेरिकेटिंग कर रास्ता रोक रखा था। यहाँ पहुंचे कांग्रेसी नेताओ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेताओ को पुलिस ने नहीं छोड़ा था।
भारी बल रहा तैनात
कांग्रेस नेताओ के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। पुलिस द्वारा भारी बल लगाकर पहले से ही लोकेन्द्र टॉकीज और दिल बहार चौराहे पर बेरिकेट्स लगाकर रास्ता रोका गया था। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, शहर के सभी थाना प्रभारी, शहर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित सीआईडी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

