रतलाम / कांग्रेस कार्यकर्ता गौरव पोरवाल अवैध शराब तस्करी में हुआ गिरफ्तार, कांग्रेस के नेताओं संग फोटो वायरल हुए वाइरल
Apr 13, 2025, 13:24 IST
रतलाम,13 अप्रैल (इ खबर टुडे)। बीती रात रतलाम जिले के डेलनपुर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता गौरव पोरवाल को आबकारी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों फोर व्हीलर गाड़ी के साथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर की गई कार्रवाई में पोरवाल के कब्जे से 19 पेटी अवैध शराब जब्त की।
आबकारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई शराब मेँ 9 पेटी बियर और 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। गौरव पोरवाल की गिरफ्तारी के बाद अब उसके कांग्रेस नेताओं के साथ खिंचवाए गए फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
सहायक आबकारी प्रकाशचंद्र केरवार ने बताया कि गौरव पोरवाल के पिता पर भी पूर्व में 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही हो चुकी है। विभाग गौरव पोरवाल का भी रिकार्ड खंगाल रही है।