Movie prime

जिले के ग्र्राम कमेड में सांप्रदायिक संघर्ष,युवक के साथ चाकूबाजी के बाद दुकानों में आगजनी,भारी पुलिस बल मौके पर

चाकूबाजी की घटना ने सांप्रदायिक विवाद का रुप  लिया
 

रतलाम,07 अप्रैल (इ खबर टुडे )। जिला मुख्यालय से करीब 31 किमी दूर स्थित ग्र्राम कमेड में एक युवक के साथ हुई चाकूबाजी की घटना ने सांप्रदायिक विवाद का रुप ले लिया। युवक के साथ हुई चाकूबाजी के बाद आक्रोशित लोगों ने  एक दुकान में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ कमेड पंहुच गए।

प्रारंभिक तौर पर सामने आई जानकारी के अनुसार कमेड के निवासी वली मोहम्मद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर धनेसरा निवासी लालसिंह पर हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। यह घटना सुबह करीब नौ बजे तब हुई जब लालंसिंह कमठान बम्बोरी मार्ग से कहीं जा रहा था,कि तभी वली मोहम्मद ने उस पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि गांव के ही कालिका माता मन्दिर की जमीन को लेकर वली मोहम्मद ने लालसिंह पर हमला किया था।

लालसिंह पर हमले की खबर गांव में फैलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होने कुछ दुकानंो में आग लगा दी।  सांप्रदायिक विवाद की जानकारी मिलते ही एडीशनल एसपी राकेश खाखा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच गए थे। एएसपी खाखा ने आक्रोशित ग्र्रामीणों से चर्चा कर उन्हे शान्त किया और दोषियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम डा.शालिनी श्रीवास्तव,एसडीएम विवेक सोनकर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए। समाचार लिखे जाने तक स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है लेकिन तनाव व्याप्त है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है।