रतलाम, 07 नवंबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा विपणन संघ के बिरियाखेड़ी स्थित खाद गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कि दौरान कलेक्टर द्वारा किसानों से चर्चा की गई। टीएसपी खाद के 8 बैग कम मिलने पर कलेक्टर ने 10400 गोदाम प्रभारी को जमा करने के निर्देश दिये।
जिला विपणन अधिकारी यशवर्धन सिंह ने बताया कि किसानों को खाद वितरण प्रक्रिया का अवलोकन कर खाद के स्टाक की जांच की गई। ऑनलाईन पत्रक / पॉस की स्लिप से मिलान किया गया, जिसमें भिन्नता पाई गई। कलेक्टर ने भिन्नता की जांच हेतु जिला विपणन अधिकारी को खाद वितरण समाप्ति पश्चात मिलान करने के निर्देश दिये। जिला विपणन अधिकारी द्वारा मिलान करने पर टीएसपी खाद के 8 बैग कम पाये गये। जिसमें संतुष्टिपूर्वक जवाब न मिलने के फलस्वरूप कम पाये गये खाद टीएसपी 8 बैग की राशि रू 10400 गोदाम प्रभारी को जमा करने के निर्देश दिये गये । गोदाम प्रभारी से राशि रू 10400 वसूल कर शासकीय बैंक खाते मे जमा कराई गई।


