17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा “सेवा पखवाड़ा अभियान”
रतलाम,15 सितंबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री बाथम ने जानकारी दी कि राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबध्द है। इसी क्रम में प्रदेश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा अभियान“ वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री बाथम ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगरीय निकाय, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक निरंतर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने सभी सीईओ जनपद, नगरीय निकाय सी एम ओ को व्यापक स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। अच्छा काम करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान एवं सफाई मित्रों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य जिले के निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रमानुसार स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री बाथम ने सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को ब्लड डोनेशन एप पर रजिस्ट्रेशन कर ब्लड डोनेशन करने के लिए कहा। खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नमो मैराथन दौड़ का आयोजन 21 सितम्बर को व्यापक स्तर पर किया जाएगा। युवा पोर्टल http://yuvaportal.mp.gov.in/Individual पर मैराथन में भाग लेने हेतु पंजीयन किए जाएगे। कलेक्टर श्री बाथम ने सभी सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों को युवा पोर्टल पर पंजीयन करने के निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सभी विभागों द्वारा की गई गतिविधियों की रिपोर्टिंग सीईओ जिला पंचायत को करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आईगॉट कर्मयोगी एप पर सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को पंजीयन कर कम से कम दो कोर्स करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।