रतलाम,16 नवंबर(इ खबर टुडे)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जिले में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय काल सेंटर स्थापित किया गया है।
निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026(एसआईआर) के संबंध में बी एल ओ के डिजिटाइजेशन की कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव के साथ कॉल सेंटर का निरीक्षण कर बीएलओ के डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लासेस 5.0
सोमवार से रतलाम जिले में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10/12 वीं के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ की जा रही है। जिसमें जिले के विषय विशेषज्ञ इंटरेक्टिव पैनल पर आधुनिक तकनीक से ऑनलाइन अध्यापन करवाएंगें। प्राचार्य अपनी संस्था में उपलब्ध स्मार्ट टी वी/LED आदि पर विद्यार्थियों तक लाभ पहुंचाने की व्यवस्था करेंगें। संबंधित दिवस की वेबेक्स लिंक प्रतिदिन शिक्षा विभाग ग्रुप में शेयर की जाएगी ।
जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने बताया कि जिले के शिक्षा विभाग द्वारा 2021 से बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर से ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाती रही है। यह ऑनलाइन क्लासेस का पांचवां सीजन है। इस सत्र की विशेषता है कि एक ही लिंक से पहले कक्षा 12 वीं के विषय का अध्यापन दोपहर 2:45 बजे से 3:25 बजे तक होगा, तत्पश्चात दोपहर 3:30 से सायं 4:15 बजे तक कक्षा 10 वीं के विषय का अध्यापन होगा।
प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अपनी संस्था में ऑनलाइन क्लास अध्यापन दिखाने की व्यवस्था करेंगें एवं बच्चों तक विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का लाभ पहुंचाएंगें। इन ऑनलाइन क्लासेस के सफल संचालन के लिए समन्वयक राजीव पंडित उच्च मा. शिक्षक धौंसवास, तकनीकी समन्वयक मुकेश ठन्ना, सहायक जया जैन रमसा को दायित्व सौंपा गया है।

