Movie prime

 रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल मे कल आएंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव, जिले में  245.91 करोड़ के 57 निर्माण कार्यो का लोकार्पण/ भूमिपूजन करेंगे

 
 रतलाम,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल में 17 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव जिले में  245.91 करोड़ के 57 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। जिसमें 158.64 करोड़ के 37 कार्यों का लोकार्पण एवं 87.27 करोड़ लागत के 20 कार्यों का भूमि पूजन शामिल हैं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जल संसाधन विभाग रतलाम के निर्माण कार्य ग्राम घटवास बैराज 3.57 करोड़, बम्बोरी तालाब 12.29 करोड़,उर्जा विभाग के 33/11 केवी उपकेन्द्र अमृतसागर 2.25 करोड़, नामली से नौगांवाकला खोखरा बोदिना मार्ग लम्बाई 13.45 किलोमीटर 16.81 करोड़, ग्राम प्रीतमनगर से रेलवे स्टेशन मार्ग दो कि मी 2.37 करोड़, घटवास से सिखेडी मार्ग लम्बाई 3.45 कि.मी. 4.56 करोड़, शा. हा. स्कूल काण्डरवासा निर्माण कार्य 1.47 करोड़, शा. हा. स्कूल प्रीतमनगर निर्माण कार्य 1.23 करोड़,रतलाम जिले के घटवास सिखेडी मार्ग पर गंगायता नाले पर पुल निर्माण 2.41 करोड़,  घटवास सिखेडी मार्ग पर सुनारिया नाले पर पुल निर्माण 1.96 करोड़,रघुनाथगढ़ डोडियाना मार्ग पर मलेनी नदी पर पुल निर्माण 8.25 करोड़,आदिवासी बालक आश्रम पीपलखूंटा निर्माण कार्य  2.75 करोड़ ,आदिवासी बालक आश्रम  अंग्रेजी माध्यम निर्माण कार्य 2.75 करोड़,  उर्जा विभाग के 33/11 केवी उपकेन्द्र नायन का निर्माण  2.10 करोड़ , लोक निर्माण विभाग रतलाम के 03 ट्रेड आईटीआई भवन सैलाना का निर्माण कार्य 2.89 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना मे ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना 0.5 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजना मे ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना 0.5 करोड़, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन सैलाना का निर्माण कार्य 7.95 करोड़, उपस्वास्थ्य केन्द्र राजापुरा माताजी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र उन्नयन निर्माण कार्य 1.31 करोड़, ग्राम शिवपुर ब्लॉक सैलाना नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सह आवासगृहों का निर्माण कार्य 2.95 करोड़ ,शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय शिवगढ 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण 3.28 करोड़, उपस्वास्थ केन्द्र कुंदनपुर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र उन्नयन निर्माण कार्य 1.31 करोड़, ग्राम रानीसिंग ब्लॉक बाजना मे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन  मय आवासगृहों का निर्माण कार्य 2.95 करोड़ , आदिवासी कन्या आश्रम बाजना निर्माण कार्य  2.75 करोड़,  उर्जा विभाग का 33/11 केवी उपकेन्द्र ग्राम बरखेडी 2.18 करोड़ ,33/11 केवी उपकेन्द्र आम्बाशेरपुर 2.25 करोड़  33/11 केवी उपकेन्द्र बड़ायला माताजी 1.73 करोड़, जल संसाधन संभाग रतलाम का हल्दूनी बैराज 2.96 करोड़,  लोक निर्माण विभाग रतलाम का सामुदायिक  स्वास्थ केन्द्र पिपलौदा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ  यूनिट की स्थापना 0.5 करोड़,  उप तहसील (टप्पा) ढ़ोढर तहसील भवन निर्माण कार्य 1.24 करोड़,उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन कालूखेड़ा 1.24 करोड़, शा.उ.मा.विद्यालय जावरा सांदीपनी विद्यालय का निर्माण कार्य 37.53 करोड़, ग्राम रिंगनोद प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का 33 बिस्तरीय  सामुदायिक केन्द्र में उन्नयन कार्य 5.73 करोड़ ,उर्जा विभाग द्वारा 33/11 केवी उपकेन्द्र गुर्जरबरड़िया निर्माण कार्य 2.17 करोड़, जलसंसाधन विभाग रतलाम का अलीगढ़ तालाब 4.11 करोड़, 03 ट्रेड आईटीआई भवन आलोट निर्माण कार्य  2.89 करोड़, ग्राम माधोपुर ब्लॉक आलोट मे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं आवासगृहों का निर्माण कार्य 2.95 करोड़ का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा 87.27 करोड़ लागत के भूमिपूजन कार्यो में सागोली माता मंदिर से श्मशान घाट होते हुए पंचमुपंचमुखी हनुमान मंदिर से बरामद खेड़ा तक लंबाई 5.20 किलोमीटर मार्ग  निर्माण कार्य  5.48 करोड़, महू - नीमच फोरलेन से घटला पहुंच मार्ग लंबाई 2.90 किलोमीटर 2.30 करोड, शिवपुर से नौगांवा रेलवे स्टेशन मार्ग लंबाई 4.80 किलोमीटर 4.60 करोड़ , पलास होते हुए सोलंकीपाड़ा से महेश्वरघाट पहुंच मार्ग लंबाई 2.45 किलोमीटर का निर्माण कार्य 3.77 करोड , गोपालपुरा होते हुए तुमड़ीपाड़ा से फतेहगढ़ पहुंच मार्ग लंबाई 2.85 किलोमीटर का निर्माण कार्य 3.10 करोड़,ग्राम पलास फंटे से हिम्मतगढ़ मार्ग लंबाई 6.55 कि.मी. 6.80 करोड़,

ग्राम बिलपांक में उप तहसील कार्यालय  भवन निर्माण  1.29 करोड़,  उप तहसील भवन मूंदड़ी निर्माण कार्य 1.29 करोड़, संयुक्त अनुविभागीय कार्यालय भवन रतलाम ग्रामीण  निर्माण कार्य  12.66 करोड़ ,आईटीआई रतलाम 06 ट्रेड भवन 60 सीटर बालिका छात्रावास केम्पस डेवलपमेंट एवं रिनोवेशन का कार्य 18.27 करोड़, उप तहसील  कार्यालय भवन शिवगढ़  निर्माण कार्य 1.29 करोड़, शा.हायर सेकेण्डरी  स्कूल छावनी झोड़िया का निर्माण कार्य, 1.47 करोड़, जनजातीय कार्य विभाग रतलाम के शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. सैलाना मे 100 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण 4.00 करोड़ शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. सैलाना में 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन निर्माण 4.00 करोड़ ,शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. रावटी में 100 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य  4.00 करोड़,शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. रावटी में 100 सीटर बालिका छात्रावास  भवन निर्माण कार्य 4.00 करोड़, श्री गोविंदराम तोदी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य 1.6 करोड़, नवीन बसस्टेण्ड पिपलौदा पर रोजर नदी पर पुल निर्माण 4.21 करोड़, उर्जा विभाग का  33/11 केवी उपकेन्द्र रणायरा 1.90 करोड़ भवन, शा. हा.से. स्कूल भवन सरसी में 03 लैब एवं 04 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य 1.23 करोड़ का भूमि पूजन कार्य शामिल हैं।