Movie prime

 देर रात अचानक रतलाम पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव, कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने किया स्वागत

 
रतलाम,17 अगस्त(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल में आयोजित लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अगस्त को रात्रि में ही अचानक रतलाम पहुंच गये। रतलाम आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कैबिनेट मंत्री एवं लघु एवं सूक्ष्म उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप ने आत्मीय स्वागत किया। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, डी आई जी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, ए डी एम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एस डी एम शहर सुश्री आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रतलाम जिले के प्रवास के दौरान  कुण्डाल ग्राम में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि की कामना की।