मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पितृशोक पर महापौर प्रहलाद पटेल को सांत्वना दी
Aug 17, 2025, 19:17 IST
रतलाम,17 अगस्त(इ खबर टुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के प्रवास के दौरान नगर निगम रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल के निवास पर पहुंचकर महापौर पटेल के पिताजी स्व.श्री बाबूलाल पटेल के देवलोक गमन पर गमगीन परिजनों को सांत्वना दी एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को उनके श्री चरणों में स्थान प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. श्री बाबुलाल पटेल के फोटो पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रृद्धांजली दी।
इस अवसर पर उनके साथ सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एसडीएम शहर सुश्री आर्ची हरित महापौर श्री पटेल के परिवार जन सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।