रतलाम / बिना लाइसेंस के चल रही दो दुकानों पर प्रकरण दर्ज, खाद्य विभाग ने नमूने लेकर भेजे लेब
Sep 13, 2025, 21:12 IST
रतलाम,13 सितंबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं ओषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध करवाई लगातार जारी है। शनिवार को भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा आलोट क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए ग्राम दुधिया में स्थित महाकाल मावा भट्टी से मावा के नमूने लिए गए।
शंकरजी रोड़ आलोट स्थित धानगढ़ किराना से पोहा, तुवर दाल,चावल एवं पोरवाल किराना से डबल गुलाब चायपत्ती के नमूने लिए गए। इन दोनों ही किराना दुकानों के लाइसेंस नहीं पाए जाने पर बिना लाइसेंस का प्रकरण तैयार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।