आलोट पुलिस की बड़ी सफलता,41 किलो 800 ग्राम डोडाचुरा ले जा रही कार जब्त
रतलाम,13 जुलाई (इ खबर टुडे)। नशीले पदार्थो की तस्करी के खिलाफ जिले भर में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में आज आलोट पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आलोट पुलिस ने 41 किलो से अधिक डोडाचूरा ले जा रही एक कर को घेराबंदी कर जब्त किया हांलाकि कार में सवार आरोपी अँधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना आलोट पुलिस टीम द्धारा शनिवार रात्री मे आंतरिक सुरक्षा एवं नाकाबंदी चेकिंग बडोद नाका आलोट पर जा रही थी। जिसके दौरान बायपास आलोट तरफ से एक सिल्वर रंग की कार आती हुई दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार का चालक पुलिस को देखकर स्टापर के पास से तेजगति से कट मारते हुये बडोद तरफ भागा। जिस पर तत्काल फोर्स द्धारा शासकीय व अधिग्रहीत वाहन से पीछा किया गया।
उक्त वाहन चालक भोजाखेडी फंटा के आगे रोड पर साईड मे कार को खडी कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेत मे भाग गया जिसकी खेतो मे काफी तलाश की गई लेकिन वह नही मिला। इसके बाद मौके पर खडी सिल्वर रंग की SKODA कार क्रमांक HR 21 J 2322 संदिग्ध होने व कार के अंदर को अवैध सामग्री होने की शंका पर पंचो के समक्ष तलाशी लेने पर कार के अंदर पीछे की डिक्की मे से काले रंग के दो प्लास्टिक के कट्टो के अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा मिला।
जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये उक्त दोनो कट्टो मे भरे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 41.800 किलोग्राम व घटना मे प्रयुक्त SKODA कार क्रमांक HR 21 J 2322 जिसके चेसिस नम्बर TMBBLANA9DG034636 जप्त कर अज्ञात कार चालक विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 465/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। अज्ञात कार चालक की तलाश व विवेचना की जा रही है।
बरामद माल – काले रंग के दो प्लास्टिक के कट्टो के अंदर भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 41 किलो 800 ग्राम किमती 83600 रुपये
घटना मे प्रयुक्त SKODA कार क्रमांक HR 21 J 2322 जिसके चेसिस नम्बर TMBBLANA9DG034636 किमती 7 लाख रुपये
दो एप्पल कम्पनी के मोबाईल फोन किमती 1 लाख रुपये
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, उनि प्रमोद राठौर, उनि मनोज पाटीदार, सउनि अशोक चौहान, आर 710 लोकेन्द्र, आर 400 अभिनन्दन, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 241 अंकित काला, आर 995 दीपक माली का सराहनीय योगदान रहा है।