Movie prime
Ratlam News: रतलाम शहर में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र देने के लिए आज से 25 तक लगेंगे शिविर
 

Ratlam News: रतलाम जिले के पहले से चिह्नांकित बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र और यूडीआईडी नंबर देने के लिए 6 से 25 नवंबर तक जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में शिविर लगेंगे। मेडिकल बोर्ड में विभिन्न विशेषज्ञों अस्थि रोग, नेत्र रोग, - ईएनटी रोग, मनोचिकित्सक, मेडिसिन विशेषज्ञ सेवा देंगे।

इसी क्रम में 6 नवंबर को रतलाम जनपद पंचायत, नगर निगम व नामली, 7 नवंबर को जावरा जनपद, नगर पालिका, बडावदा में, 13 नवंबर को आलोट जनपद, नगर परिषद, ताल में, 14 नवंबर को पिपलौदा जनपद, नगर परिषद, 20 नवंबर को सैलाना जनपद, नगर परिषद, 21 को बाजना जनपद कार्यालय में शिविर लगेगा। इसके बाद 25 नवंबर को पूरे जिले के लिए जिला स्तरीय शिविर जिला चिकित्सालय में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक लगेगा। बता दें कि जिले में जन्मे 18 साल तक के दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए जनपद स्तर पर क्लस्टरवार एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर 22 सितंबर से 30 अक्टूबर तक स्कीनिंग शिविरों का आयोजन कर दिव्यांग बच्चो को चिह्नांकित किया जा चुका है।