प्रधानमंत्री के भैंसोला दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली मंडल अध्यक्षों की बैठक
रतलाम, 15 सितंबर (इ खबर टुडे)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितम्बर को धार जिले में बदनावर क्षेत्र के भैंसोला दौरे को लेकर समन्वयक एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम में सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, सोना शर्मा, नंदकिशोर पंवार एवं महामंत्री हेमंत राहोरी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अपने जन्मदिन 17 सितम्बर के दिन बदनावर क्षेत्र के भैंसोला में ‘‘पीएम मित्र पार्क’’ का भूमि पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए रतलाम से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भैंसोला पहुंचना है। अपने जन्मदिन पर वे मालवा क्षेत्र को ‘‘मित्र पार्क’’ के रूप में बड़ी सौगात देंगे। उससे मालवा एक बार फिर से देश का मुख्य व्यापारिक केन्द्र बनकर उभरेगा।
‘ पीएम मित्र पार्क’ क्षेत्र के साथ प्रदेश के कपास उत्पादक किसानों की समृद्धि का द्वार खोलेगा। यहां 2158 एकड़ क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रूपए का निवेश सुनिश्चित होगा। इसके माध्यम से 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। टेक्सटाईल्स के क्षेत्र में प्रमुख 91 कंपनियों को निवेश प्रस्ताव के अनुरूप भूमि आवंटित होगी।