Movie prime
 
कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की एसआईआर की समीक्षा
 
 

रतलाम, 6 दिसंबर(इ खबर टुडे) । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विषेश गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने भाजपा के पांचों मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री से अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और शेष बचे नामों को तलाश कर संबंधित व्यक्तियों के फॉर्म भी जमा कराने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री काश्यप द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, एसआईआर जिला टोली संयोजक नितिन लोढ़ा, विधानसभा संयोजक जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, आदित्य डागा, मयूर पुरोहित, नंदकिशोर पंवार, सोना शर्मा, महामंत्री हेमंत राहोरी, सुबेंद्र सिंह गुर्जर, विवेक शर्मा, संदीप मौर्य, भावना गुर्जर,आयुषी सांखला, भूपेंद्र कावड़िया, निखिल बोरीवाल, शुभम चौहान, आकाश खड़के उपस्थित रहे।