Ratlam News: रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर लगेंगे ब्रेकर पॉइंट और संकेतक, काम हुआ शुरू
Ratlam News: रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विभाग द्वारा ब्रेकर पॉइंट और संकेतक का काम शुरू कर दिया गया है।
पाठकों को बता दें कि रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर जनवरी से अप्रैल माह के बीच हुई दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत और 24 से ज्यादा घायल हो गए थे। इसके बाद एसडीएम मनीष कुमार जैन ने संबंधित अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थलों का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए थे। एक माह बाद अब मप्र सड़क परिवहन निगम के ठेकेदार ने चिह्नित दुर्घटनाग्रस्त स्थानों पर सेंट्रल लाइन, रिफ्लेक्टर, शोल्डर और ब्रेकर पॉइंट लगाने का काम शुरू कर दिया है।
एक माह पहले एसडीएम जैन ने मप्र सड़क परिवहन निगम के जीएम अतुल मुले, टेक्निकल मैनेजर शालिनी चौहान और निर्माण एजेंसी अग्रोहा कंपनी के ठेकेदार नीतीश शुक्ला को तलब किया था। इनके साथ दुर्घटना स्थलों का दौरा कर निर्माण में हुई खामियां दूर करने के निर्देश दिए थे।
कंपनी के अफसरों और ठेकेदार ने एक सप्ताह में ब्लैक स्पॉट, सेंट्रल लाइन, रिफ्लेक्टर, शोल्डर और ब्रेकर पॉइंट जैसे काम करने का आश्वासन दिया था लेकिन काम शुरू नहीं किया। इसके बाद आधा दर्जन वाहन हादसों का शिकार हो गए। एसडीएम जैन ने लगातार सड़क विभाग व निर्माण कंपनी के प्रमुखों को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया। अब काम शुरू हो चुके है।
दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
एसडीएम जैन ने बताया कि काम शुरू हो चुका है। इससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी। एसडीओपी नीलम बघेल ने बताया कि इस मार्ग पर घाट सेक्शन व 2-3 अंधे मोड़ होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं। चालकों को सड़क किनारे लगाए गए संकेतक के अनुसार वाहन चलाने चाहिए। वाहन चालकों को समझाइश देने के लिए अभियान चलाया जाएगा।