रतलाम / बजरंग नगर में दो पक्षों में खुनी संघर्ष, दोनों पक्षों के आठ पर दर्ज हुआ प्रकरण
रतलाम, 22 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शनिवार रविवार रात में स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने आठ व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की रात को स्टेशन रोड थाना के सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत बजरंग नगर क्षैत्र में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिसमे एक पक्ष के सलीम खान पिता फारुख खान 38 वर्षीय नि. बजरंग नगर की शिकायत पर आरोपी सोहेल पिता सोजर कुरैशी नि. बजरंग नगर, रिजवान पिता सोजर कुरैशी बजरंग नगर, अरबाज पिता इकबाल नि. बजरंग नगर, अयान पिता इकबाल नि. बजरंग के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
वही, दूसरे पक्ष की परवीन पति सोजल कुरैशी 36 वर्षीय निवासी बजरंग नगर की शिकायत पर आरोपी साहिदा उर्फ सोनू पति सद्दाम नि. बजरंग नगर, निशाद फातिमा पति सलीम नि बजरंग नगर, सलीम पिता फारुख नि. बजरंग नगर, सद्दाम पिता फारुख नि. बजरंग नगर के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

