Movie prime

 भाजयुमो 21 सितंबर को आयोजित करेगा नमो युवा रन, 3 हजार से अधिक पंजीयन

 
 

रतलाम, 18 सितम्बर( इ खबर टुडे ) ।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा 21 सितम्बर को सुबह 07ः00 बजे नमो युवा रन का विशाल आयोजन करेगा। 


इस मैराथन के लिए अब तक 3 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके है। मैराथन का शुभारंभ एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप करेगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनिता नागर सिंह चौहान, विधायक डाॅ.राजेन्द्र पाण्डेय, डाॅ.चिंतामणि मालवीय, मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीशा शर्मा उपस्थित रहेगे। मेराथन मे एक लाख के अधिक के पुरूस्कार और सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेगे।

यह जानकारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने न्यू रोड़ स्थित भाजयुमो कार्यालय मे पत्रकारवार्ता मे दी। इस दौरान भाजपा खेल प्रकोश्ठ जिला संयोजक अनुज षर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, महामंत्री रविन्द्र पाटीदार, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सहप्रभारी नीलेष बाफना, मौजूद रहे।


भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि दुनिया मे भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मन रहा है। इसमें आमजन की सहभागिता से विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित होगी। भाजपा ने मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर देश के 75 शहरों में मैराथन आयोजित करने का निर्णय लिया है। 


मध्य प्रदेश के 6 शहरों में मैराथन होगी और उसमें रतलाम शामिल है। मैराथन 3 वर्गों मे महिला , पुरुष एवं बच्चों के लिए होगी। इसकी शुरुआत महल वाडा चौराहे से की जायेगी और शहर के प्रमुख मार्गो के भ्रमण पश्चात् समापन भी वही पर होगा।


भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि मैराथन मे 05 हजार लोगो को शामिल करने का लक्ष्य है अब तक 3 हजार के अधिक पंजीयन हो चुके है। मैराथन के दौरान लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा और 10 हजार का प्रथम , 05 हजार का द्वितीय, 2500 तृतीय एवं 50 अन्य पुरस्कार सहित 01 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किये जायेगे।