Movie prime

 बिलपांक पुलिस ने  एमडी ड्रग की तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 2,10,000 रुपये मूल्य की 72 ग्राम MDMA  जप्त
 
 

रतलाम,15 जुलाई (इ खबर टुडे) । जिले में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जिले की बिलपांक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब  दो लाख रु की 72 ग्राम एमडी ड्रग बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार  14 जुलाई को  उनि.दिनेश राठौर को बिरमावल चौकी पर विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसने हल्की फिरोजी रंग की टीशर्ट व नीले रंग का लोवर पहना हुआ होकर रंग गोरा एवं दुबला पतला है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ MDMA है जो पुलिस सहायता केन्द्र सातरुण्डा के पास खडा होकर कही जाने वाला है ।  तत्काल दबिश दी जाने पर उसे MDMA सहित पकडा जा सकता है देर करने पर उसके निकल जाने की पुर्ण संभावना है ।

 मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर सातरुण्डा पर मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया । जो पुलिस को देखकर वहा से जल्दी जल्दी जाने लगा। जिस पर पुर्ण शंका होने से हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर रोककर नाम पता  पूछने पर  उसने अपना नाम सुरेश पिता किसनाराम बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी ग्राम पुर तहसील सांचोर जिला जालोर राजस्थान का होना बताया ।  संदेही सुरेश बिश्नोई की तलाशी  लेने पर उसके द्वारा पहनी हुई लोवर पेंट की दाहिनी जेब के अंदर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 72 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी  मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया।
 
उक्त मादक पदार्थ MDMA को अपने पास रखने व लाने ले जाने के संबंध में वैध लायसेंस कागजात आदि का पूछते नही होना बताया। आरोपी सुरेश पिता किसनाराम बिश्नोई का कृत्य धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी सुरेश बिश्नोई को उसके गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुरेश बिश्नोई के विरूद्ध पृथक से धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी को पी.आर. लेकर आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में  पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी :- 1. सुरेश पिता किसनाराम बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी ग्राम पुर तहसील सांचोर जिला जालोर राजस्थान

जप्त मश्रुका:-   अवैध मादक पदार्थ MDMA कुल वजनी 72 ग्राम कीमती करीबन 2,10,000 रुपये
  
महत्वपुर्ण भूमिका – अवैध एमडी बरामद करने में  थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उनि.रामसिंह खपेड, उनि दिनेश राठौर प्रआर 511 जयेन्द्रसिंह,आर.628 श्यामदयाल,आर 1197 योगेश वाल्के की महत्वपुर्ण भुमिका रही