इंदौर में हुवे ‘वॉइस ऑफ़ सेन्ट्रल इंडिया’ के ग्रैंड फिनाले में रतलाम की 11 साल की भूवी व्यास दो लाख जीतकर बनी चैंपियन
रतलाम,22 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। मध्य भारत की उभरती गायन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित संगीत मंच ‘वॉइस ऑफ़ सेन्ट्रल इंडिया’ के सीज़न 3 का भव्य ग्रैंड फिनाले एवं सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका मोना कामत का लाइव कॉन्सर्ट 21 दिसम्बर को लाभमंडपम ऑडिटोरियम, अभय प्रशाल, इन्दौर में अत्यन्त गरिमामय एवं संगीतमय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन *श्री सम्पत सिंह श्रीमाल फाउंडेशन फॉर वेलफेयर ऑफ़ म्यूज़िक तथा स्वर श्रुति इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में* सम्पन्न हुआ, जिसमें संगीत, अनुशासन एवं उत्कृष्ट आयोजन प्रबंधन का अद्भुत संगम देखने को मिला।
बीस श्रेष्ठ प्रतिभागियों ने बिखेरा सुरों का आलोक
ग्रैंड फिनाले में मध्य भारत के विभिन्न नगरों से चयनित बीस उत्कृष्ट प्रतिभागियों ने अपनी भावपूर्ण, सधी हुई एवं तकनीकी रूप से परिपक्व प्रस्तुतियों से श्रोताओं और निर्णायकों को भावविभोर कर दिया। सम्पूर्ण प्रेक्षागृह तालियों की गूंज और सुरों की मिठास से निरन्तर गूंजता रहा।
जूनियर वर्ग में भुवि व्यास बनीं सुरों की पहचान
जूनियर वर्ग में रतलाम की 11 वर्षीय प्रतिभाशाली गायिका भुवि व्यास ने शास्त्रीय भावों से सजी रचना ‘छाप तिलक सब छीनी’ प्रस्तुत कर निर्णायकों एवं दर्शकों के हृदय पर अमिट छाप छोड़ी। उनकी परिपक्व एवं आत्मीय गायकी ने उन्हें ‘वॉइस ऑफ़ सेन्ट्रल इंडिया’ सीज़न–3 (जूनियर वर्ग) की विजेता बनाया।
सीनियर वर्ग में हर्ष गंधर्व ने जीता श्रोताओं का विश्वास
सीनियर वर्ग में इन्दौर के हर्ष गंधर्व ने सुरों की शुद्धता, भाव अभिव्यक्ति और मंचीय आत्मविश्वास के साथ उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। और निर्णायकों की विशेष सराहना अर्जित की।
विजेता एवं उपविजेता
जूनियर वर्ग विजेता: भुवि व्यास (रतलाम)
सीनियर वर्ग विजेता: हर्ष गंधर्व (इन्दौर)
जूनियर वर्ग प्रथम उपविजेता: अवनी बामनिया
जूनियर वर्ग द्वितीय उपविजेता: काव्या अग्रवाल
सीनियर वर्ग प्रथम उपविजेता: जय कुमार चौहान
सीनियर वर्ग द्वितीय उपविजेता: नरेन्द्र ठक्कर
सभी विजेताओं, उपविजेताओं एवं फाइनल में चयनित प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेटस, गिफ्ट्स, ट्रॉफीज प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जीते, भुवि व्यास, जय कुमार चौहान एवं दिशा हीरवाले। जिनको पब्लिक ने लाइक शेयर कॉमेंट्स द्वारा लाखों व्यूज के माध्यम से विजेता बनाया।
लाइव कॉन्सर्ट भी बना आकर्षण
जहां श्रोताओं को सुरों की स्वर्णिम यात्रा पर ले जाया गया। मोना कामत ने ‘मैं हूँ खुशरंग हीना’, ‘हंगामा हो गया’, ‘आज की रात मज़ा हुस्न का’ प्रस्तुत कर वातावरण को भावनाओं से सराबोर कर दिया।
वहीं संदीप कनोजिया ने ‘इस कदर प्यार है’, ‘चाँद सिफ़ारिश’ जैसे लोकप्रिय गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
दोनों कलाकारों के युगल गीत — ‘मेघा रे मेघा रे’, ‘तू मिले दिल खिले’, ‘कितना प्यारा वादा’, ‘टिप टिप बरसा पानी’ — कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे।
पूरी प्रतियोगिता में प्रसिद्ध गायिका मोना कामत ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

