रतलाम में फिर बंगाली कारीगर सोना लेकर हुआ फरार, व्यापारी पहुंचे थाने
रतलाम, 09 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के माणक चौक थाना क्षैत्र में एक बार फिर बंगाली कारीगर द्वारा बड़ी मात्रा में सोना लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना बीते दिन गुरुवार शाम की बताई जा रही है। स्वर्ण व्यापारी थाने पर पहुंचे। पुलिस ने फरार आरोपी के परिजनों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यापारी का ज्वेलरी बनाने का काम बंगाली कारीगरों द्वारा बड़ी मात्रा में किया जाता है। शहर के चांदनी चौक क्षेत्र के आसपास बंगाली कारीगर काम करते है। बीते दिन धनजीभाई के नोहरा सरस्वती मार्किट में काम करने वाला संदीप सिंग बंगाली कारीगर व्यापारीयो का चार सौ ग्राम सोना लेकर फरार हो गया।
प्रारम्भिक जानकारी में कुछ व्यापारियों ने चार सौ ग्राम सोना लेकर फरार होना बताया, जब की कुछ व्यापारीयो के अनुसार आरोपी चांदनी चौक के चार व्यापारियों से करीब एक किलो सोना के आसपास लेकर भागने की जानकारी मिली। पुलिस ने फरार आरोपी के परिजन और परिचितों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। फिलहाल व्यापारी और बंगाली एसोसिएशन के पदाधिकारी थाने पर पहुंचे है।
व्यापारियों में डर
सोना लेकर भागने का यह मामला कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी कई बंगाली कारीगर स्वर्ण व्यापारियों का बड़ी मात्रा में सोना लेकर फरार हो चुके है। कई बार स्वर्ण व्यापारी को प्रकरण दर्ज कराने में डर लगता है। स्वर्ण व्यापारियों को प्रकरण दर्ज होने के साथ साथ सोने का हिसाब किताब भी देना होता है, जिसके कारण कई व्यापारी प्रकरण दर्ज कराने से बचते है। कई मामलो में तो आरोपी जितना सोना लेकर भागता है व्यापारी उसका दस प्रतिशत ही बताकर प्रकरण दर्ज करवा लेता है। जिसके कारण बंगाली कारीगर के हौसले बढ़ते जा रहे है।
नहीं हुआ प्रकरण दर्ज
बंगाली कारीगर द्वारा बड़ी मात्रा में सोना लेकर फरार होने की सुचना आग की तरह शहर में फ़ैल गई। चांदनी चौक के स्वर्ण व्यापारियों में भी हड़कंच मचा हुआ है। कारीगर के फरार होने की घटना चौबीस घंटे से ज्यादा हो गए, परन्तु खबर लिखे जाने तक व्यापारियों ने पुलिस में प्रकरण दर्ज नहीं कराया है। शुक्रवार को दिनभर व्यापारी और बंगाली कारीगर एसोसिशन थाने पर मौजूद रहे। फिर भी दोनों आपस में मामले को अपने स्तर पर निपटाने में लगे रहे। स्वर्ण व्यापारियों का यह डर किसी दिन अन्य दूसरे व्यापारियों को भी बड़ी हानि पंहुचा सकता है।

