रामधाम खेडापा के उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का मंगल प्रवेश,निकाली गई भव्य शोभायात्रा
रतलाम,08 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रामस्नेही संप्रदाय के श्री रामधाम खेडापा के उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री नर्मदानगर में चातुर्मास करने के बाद अपने सैकडों शिष्यों के साथ आज रतलाम पधारे। संत श्री के मंगल प्रवेश के मार्ग में जगह जगह उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं कालिका माता मन्दिर से भïव्य शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए।
संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री ने अपने सैकडों शिष्यों के साथ शाम करीब साढे चार बजे रतलाम में प्रवेश किया। करीब पचास चार पहिया वाहनों का उनका काफिला सबसे पहले फौव्वारा चौक पर पंहुचा,जहां पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। संत श्री का काफिला वहां से स्टेशन रोड और कोर्ट तिराहे से होते हुए कालिका माता पंहुचा।
कालिका माता मन्दिर में संत श्री ने कालिका माता के दर्शन किए। कालिका माता परिसर से संत श्री गोविन्दराम जी को रामद्वारा तक ले जाने के लिए भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। संत श्री एक खुली बग्गी में आसीन थे। शोभायात्रा में सबसे आगे महिलाएं मंगल कलश धारण कर चल रही थी। बैण्ड और ढोल ढमाकों के बीच संत श्री के शिïष्य नाचते हुए चल रहे थे।
श्री बडा रामद्वारा पंहुचने पर रामद्वारा के महन्त पुष्पराज रामस्नेही ने संत श्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर रामद्वारे के उत्तराधिकारी संत ध्यानदास रामस्नेही समेत अनेक संत वृन्द भी मौजूद थे।
जगह जगह हुई पुष्पवर्षा
संत श्री गोविन्दराम जी के रतलाम पंहुचने पर रामद्वारे के मार्ग के बीच अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। सबसे पहले फौव्वारा चौक पर रामद्वारा ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी गोविन्द काकानी,संजीत परिहार समेत अनेक लोगों ने संत श्री के काफिले पर पुष्पवर्षा की। संत श्री का काïिफला जब स्टेशन रोड से गुजरा तो रामद्वारा बिल्डिंग के सामने समाजसेवी अनिल बरमेचा,अमित लामा, रामद्वारा ट्रस्ट के ट्रस्टी तुषार कोठारी वएडवोकेट दशरथ पाटीदार,एडवोकेट संतोष त्रिपाठी समेत बडी संख्या में मौजूद लोगों ने संत श्री पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनन्दन किया। न्यायालय परिसर के गेट पर अभिभाषक गण भी बडी संख्या में संत श्री गोविन्दराम जी के स्वागत के लिए मौजूद थे। बार अध्यक्ष राकेश शर्मा,सह सचिव वीरेन्द्र कुलकर्णी समेत अनेक अभिभाषकों ने संत श्री के काïिले पर पुष्पवर्षा की।