Movie prime

 रतलाम / हनुमान जी के मंदिर को हटाने का प्रयास, ग्रामीणों में आक्रोश, एसपी के नाम सौपा ज्ञापन 

 
 

रतलाम,12 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शहर से कुछ दूरी पर ग्राम जामथून में तीन वर्ष पूर्व बने हनुमान जी का मंदिर को हटाने का प्रयास करने पर ग्रामवासीयो  व हिन्दु संगठनो में आक्रोश व्याप्त हो गया। जमींन मालिक ने मजदूरों को लगाकर मंदिर की खुदाई शुरू कर दी। गुस्साए ग्रामवासीयो  व हिन्दु संगठनो ने रोका तो जमींन मालिक विवाद करने लगा और जान से मारने सहित जेल भेजने की धमकी देने लगा। गुस्साए ग्रामवासीयो व हिन्दु संगठनो द्वारा आज एसपी अमित कुमार के नाम ज्ञापन सीएसपी सत्येंद्र घन्घोरिया को सौपा गया। 

ग्रामीणों ने सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को शिकायत करते हुए बताया की जिले के ग्राम जामथून में शेखर कासवा की कालोनी में लगभग 3 साल पहले एक (बंदर) वानर राज करंट लगने के कारण मर गया था। जिसको ग्रामवासीयो व हिन्दु संगठनो की आस्था एवं धार्मिक भावनाओ के कारण शेखर कासवा से पूछने के बाद कालोनी के बाहर जिस भूमि पर उसका आधिपत्य नहीं है समाधी देकर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना कर दी गई थी। जिस पर मंदिर पर लगातार पूजा पाठ बिना किसी रूकावट के होता चला आ रहा है।

कुछ दिन पूर्व से रतलाम निवासी संदीप छाजेड, नमन छाजेड़ एवं उसके अन्य साथी हनुमान जी की मूर्ति को हटाने के प्रयास मे गांव वाले के खिलाफ झूठी झूठी रिर्पोट कर थाने पर बुलाया गया। उनके कथन लेकर तथा राजीनितीक पहुंच होने के कारण मिड टाउन का मालिक होने के साथ पैसा वाला होने तथा गुण्डागर्दी के क्षेत्र मे पहुंच होने की धोस देकर लोगो को डरा रहा है। जिसे ग्रामवासीयो में भय उत्पन्न हो गया है तथा यह बोल रहा है कि हनुमान जी की मूर्ति हटाने का जो विरोध करेगा। उसे में जेल में भिजवा दूंगा या उसका जीना हराम कर दूंगा।

संदीप छाजेड़ ग्रामवासीयो व हिन्दु संगठनो की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उददेश्य से हनुमान जी को वहां से हटाने के लिये राजनितिक पहुंच एवं चांदी सोने का बडा व्यापारी होने के साथ पुलिस प्रशासन की धौस देकर लोगो को डराया धमकाया जा रहा है। संदीप बोला की अगर मूर्ति हटाने में किसी ने विरोध किया तो उसे हम जेल मे डलवा देंगे। इसी के चलते आज शुक्रवार को संदीप 3-4 मजदूरो को गेती फावडे लेकर गांव में स्थापिता हनुमान मंदिर के यहां पर आकर मूर्ति के हटाने के प्रयास में थे। कि गांव के कई व्यक्त्यिों के इकठठे होने व एकत्रित होने पर वो वहां से गाली गलोच करके जेल में डलवाने की धमकी देकर चले गये और धमकी दे गये कि हम तुम्हे छोडेंगे नहीं, जेल भिजवा देंगे। इस हनुमान जी की मूर्ति व मंदिर को तो हम हटाकर ही रहेंगें।

शिकायत में बताया की ग्रामवासीयो व हिन्दु संगठनो को यह विश्वास हो गया कि संदीप छजेड और उसके साथी कभी भी मंदिर या स्थापित मूर्ति को क्षति पहुंचा सकते है और ग्रामवासीयसों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा सकते है। कभी भी मंदिर मे स्थापित मूर्ति को खंडित किया या हटाया गया तो उसके जवाबदार संदीप छाजेड़ की होगी। जिसके लिये ग्रामवासी व हिन्दु संगठन उग्र आंदोलन करेंगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।