सांसद / विधायक निधि के निर्माण कार्यों की स्वीकृति एवं भुगतान त्वरित गति से करें
रतलाम,18 जनवरी(इ खबर टुडे)। सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टर सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जिले की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में सांसद गुप्ता ने विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए ई ई जल संसाधन को गाँधी सागर बांध से रतलाम जिले की योजना अनुसार पानी लेने के लिए विगत बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में ई ई लोक निर्माण विभाग एमपी आरडीसी पीआईयू को जिले में सड़कों का निर्माण एवं संधारण सरकार के मापदंड अनुसार करने के निर्देश दिए। रोड से संबंधित विभाग रोड कान्ग्रेस के मानक अनुसार सडक निर्माण करवाये। रोड किनारे, विद्युत पोल शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने एवं पौधारोपण करने का काम प्राथमिकता से करें। सांसद/विधायक निधि के निर्माण कार्यो की स्वीकृति एवं भुगतान त्वरित गति से करने के निर्देश दिये। बैठक में सांसद श्री गुप्ता ने जिले के टोल प्लाजा की वसूली एवं दायित्व की सूची बनाने के निर्देश दिए। सभी टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये। राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करे। योजना मे शासन के नियमानुसार राहवीर को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवायें।
बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि खेती से संबंधित विभाग आपसी समन्वय से किसानों के हित में योजनाओं का क्रियान्वयन करें। जैविक खेती को बढावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करे एवं जैविक उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार किसानों को उपलब्ध करवायें। किसानों के खेत की मिट्टी परीक्षण कर किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद एवं पोषक तत्वों का उपयोग करने के लिए कृषि विस्तार अधिकारी को किसानो को सलाह देने हेतु निर्देशित करें। प्रति सप्ताह किसान संगोष्ठी का आयोजन करें। भारत सरकार द्वारा चिन्हित दुकानों/संस्थाओं पर मिट्टी परीक्षण के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दे। शासन द्वारा निर्धारित भौतिक लक्ष्य के साथ ही हर किसान के खेत की मिट्टी का परीक्षण करवायें। वर्ष 2026 को सरकार द्वारा कृषि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। एक ग्राम पंचायत मे कम से कम 30 किसानों के खेत की मिट्टी का परीक्षण अनिवार्यतः करवायें। किसानों के खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य परीक्षण के अनुसार खाद एवं पोषक तत्वों के उपयोग की सलाह दे एवं परिणाम सहित अगली बैठक में प्रस्तुत करे। अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर जैविक खेती का व्यापक प्रचार प्रसार करे। जिले में हर ब्लॉक में एक जैविक गांव बनाये। रतलाम जिले में उद्यानिकी के क्षेत्र में ज्यादा संभावना है, किसानों को उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण देकर उद्यानिकी के क्षेत्र में जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करें । कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, आत्मा तीनों विभाग मिलकर बड़ा किसान मेला लगाये । मेले मे विशेषज्ञ कृषि वैज्ञानिकों को आमंत्रित कर किसानो को कृषि संबंधित सलाह दे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सी एम एच ओ को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत ठीक हुए बच्चों की कहानी के माध्यम से योजना को प्रचारित करे ,ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों तक योजना की जानकारी पहुंच सके एवं जरूरतमंद व्यक्ति योजना का लाभ ले सके। अंधत्व निवारण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करे। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्तियों को सरकार से सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभान्वित करवायें। एनीमिया मुक्त भारत अभियान अंतर्गत बच्चों और महिलाओं को चिन्हित कर आवश्यक पोषण आहार और दवाइयां देकर एनीमिया मुक्त करे।
बैठक में जल निगम द्वारा मापदण्डों के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल निगम की पेयजल पाइपलाइन डालते समय खोदी गई सड़क को पुनः मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। जल निगम के काम की जांच करवाने के लिए दल गठित कर जांच दल द्वारा प्रत्येक गांव में डेमेज की गई बी एस एन एल की केबल ,सड़क की नुकसानी की जांच करवा कर रिपोर्ट सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक में मेडिकल कॉलेज की डीन के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, योजना एवं सांख्यिकी, विभाग, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग की योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री एवं लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन चैतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, विधायक जावरा डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरा लाल डामर, विधायक आलोट चिन्तामणी मालवीय विधायक सैलाना कमलेश डोडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, सहित दिशा समिति के सदस्य प्रदीप चौधरी, शैलेन्द्र डागा, गोविंद काकाणी, रमेश मालवीय, मोतीलाल निनामा, श्रीमती चांदनी जैन, महेश सोनी, रतनलाल लाकड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष सैलाना श्रीमती कैलाशीबाई चारेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष रतलाम श्रीमती साधना जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष आलोट श्रीमती मुन्नाकुवंर परिहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष जावरा श्रीमती रूकमणी हाडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिपलौदा योगेन्द्रसिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष बाजना कैलाश मुनिया, सरपंच राहुल पाटीदार, सरपंच श्रीमती धापुबाई परिहार, सरपंच श्रीमती शम्भुडीबाई, सरपंच श्रीमती गायत्रीबाई चौधरी, सरपंच कचरूलाल चौधरी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की कार्यवाही के पूर्व कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन द्वारा समिति सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

