Movie prime

रतलाम / महिला सरपंच का एक और कारनामा, बिना अनुमति भवन निर्माण किया चालू, जनसुनवाई में आई महिला सरपंच की दूसरी शिकायत

 
 

रतलाम, 23 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले के पिपलौदा स्थित ग्राम हतनारा की सरपंच की एक ही दिन में अलग अलग दो शिकायते कलेक्टोरेट कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में आई। शिकायकर्ता ने महिला सरपंच पर बिना अनुमति के जबरन भवन निर्माण की शिकायत की है। साथ ही शिकायकर्ता को झूठे  प्रकरण में फ़साने की भी धमकी दी है। 

मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में हुई जनसुनवाई में पिपलौदा स्थित ग्राम हतनारा की महिला सरपंच ललिता पटवाना की दो शिकायते आई। ग्रामीण राहुल पिता पारसमल जैन ने शिकायत करते हुए बताया कि मेरी निजी आधिपत्य भूमि महिला सरपंच के भवन के समीप है। उक्त भूमि का विवाद जावरा न्यायालय में विचाराधीन है। महिला सरपंच ललिता अपने पति बाबूलाल पटवाना और ननद मांगी बाई तीनो मिलकर उक्त भूमि पर पंचायत की बिना अनुमति के भवन निर्माण करने लगे। 

उक्त भवन निर्माण को रोकने की कोशिश करने पर महिला सरपंच ने धमकी देते हुए कहा कि में यहां की सरपंच हु। जहा मर्जी होगी निर्माण करुँगी। मुझे रोकने की कोशिश की तो तुझे झूठे प्रकरण में ऐसा फसा दूंगी की जमानत भी नहीं होगी। शिकायतकर्ता ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सहित तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौपा है।

jansunwai