रॉयल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ की कॉलेज इकाई का गठन , पीयूष सिंह देवदा बने अध्यक्ष
रतलाम,25 दिसंबर (इ खबर टुडे ) । उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज (रॉयल कॉलेज), रतलाम में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ की कॉलेज इकाई का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में नवनियुक्त विद्यार्थी पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रॉयल कॉलेज के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे उपस्थित रहे। श्री गुगालिया एवं श्री लोखंडे द्वारा संयुक्त रूप से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
श्री गुगालिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ग्राहक जागरूकता के महत्व और समाज में एक जागरूक नागरिक की भूमिका पर प्रकाश डाला।
नई कार्यकारिणी की घोषणा:
संगठन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीयूष सिंह देवदा को सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गईं: उपाध्यक्ष: गौरी ठक्कर एवं रेहान उस्ता सचिव: कुणाल शर्मा ,सह-सचिव: मयूरी सिलावट एवं पीयूष कपासिया,कोषाध्यक्ष: गौतम कुमार प्रचार प्रमुख: प्रिंस दोहरे ,सदस्यता प्रभारी: गणेश पटेल इसके अलावा 24 विद्यार्थियों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपेक्षित गतिविधियाँ:
नवनियुक्त अध्यक्ष पीयूष सिंह देवदा ने बताया कि यह यूनियन कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच उपभोक्ता अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगी। साथ ही, समय-समय पर उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित कार्यशालाओं और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
इस गरिमामयी अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक नरेश सकलेचा, शाम लालवानी, अमित अग्रवाल, कमलेश मोदी, सत्येंद्र जोशी, राजेश व्यास, डॉ. प्रदीप जैन, चैतन्य शर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

