रतलाम / साढ़े पांच लाख के अवैध मादक पदार्थ (एमडी) के साथ राजस्थान का एक आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,11 अप्रैल (इ खबर टुडे)। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। जावरा शहर थाना पुलिस ने साढ़े पांच लाख के अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ राजस्थान के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को मुखबीर से तस्करी की सुचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर मुखबीर के बताये स्थान सीताराम बाग के सामने दबिश दी । दबिश के दौरान आरोपी ईब्राहीम पिता ऐशमद खान जाति शैख पठान मुसलमान उम्र 56 साल निवासी बडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ( राजस्थान ) हाल मुकाम आरामशीन के पास गाँधीनगर भोपाल को अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम जिसकी किमत 5 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मामले में जावरा थाना पर अप.क्रं- 128/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आरोपी का पीआर प्राप्त किया है । आरोपी से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
ईब्राहीम पिता ऐशमद खान जाति शैख पठान मुसलमान उम्र 56 साल निवासी वार्ड नम्बर 17 बाडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) हाल मुकाम आरामशीन के पास गाँधीनगर भोपाल थाना गांधीनगर जिला भोपाल
जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम किमती 5 लाख 50 हजार रुपये
सराहनीय भूमिका
तस्कर के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,सउनि मुकेश सोनगरा , प्रआर मृदंग सातपुते , कार्य.प्र.आर जाकिऱ खान, कार्य प्रआर चंदरसिह, आरक्षक शैलेन्द्रसिह ,आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक सुरेन्द्र सिह, आरक्षक यशवन्त जाट, आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक अभय चौहान, आरक्षक रवि कुमार ,आरक्षक जीवन विश्वकर्मा ,आरक्षक दीपक यादव ,आरक्षक नारायणसिह, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रणजीतसिह , आरक्षक चंद्रपालसिह , आरक्षक मोहित, व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।