रतलाम 26 नवम्बर(इ खबर टुडे ) । सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 7 नवंबर से 17 नवंबर के बीच प्रदेश की समस्त मंडी/उपमंडी प्रांगण में सोयाबीन विक्रय करने वाले पात्र कृषकों के खाते में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से सोयाबीन फसल के भावान्तर की राशि गौतमपुरा जिला इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरित की ।
रतलाम जिले के 5782 पात्र किसानों के खाते में 7,52,47,589 रुपये अंतरित किये गये। इंदौर जिले में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कृषि उपज मंडी समिति रतलाम एवं जिले की सभी मंडियों में किसानों द्वारा देखा गया।
सचिव कृषि उपज मंडी समिति रतलाम ने बताया कि जिले में भावांतर योजना अंतर्गत रतलाम मंडी के 1301 पात्र कृषकों को राशि 18700669 रूपए, जावरा मंडी के 1640 पात्र कृषकों को राशि 18157354 रूपए, सैलाना मंडी के 217 पात्र कृषकों को राशि 2097067 रूपए, ताल मंडी के 1124 पात्र कृषकों को राशि 15732849 रूपए, आलोट मंडी के 1500 पात्र कृषकों को राशि 20559650 रूपए, जिले में कुल 5782 पात्र कृषकों को राशि 75247589 रूपए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित किए गये।

