Movie prime

 
रिंगनोद के साथ आलोट पुलिस ने भी जब्त की 20 लाख की एमडी ड्रग और डोडाचुरा, दो आरोपी गिरफ्तार  

 
 

रतलाम 17 जनवरी(इ खबर टुडे)।  जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में जिले भर में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ  प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिले की रिंगनोद पुलिस के साथ ही आलोट पुलिस ने भी तस्करी की जा रही 20 लाख की अवैध एमडी ड्रग के साथ अवैध  डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।  


पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनांक 17.01.2026 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल ताल रोड डेहरी फंटा के पास डेहरी से आरोपी अमन पिता जमील शेख उम्र 21 साल निवासी बडोद रोड आलोट व उमेर पिता तनवीर काजी जाति शेख उम्र 20 साल निवासी दरगाह मोहल्ला आलोट के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए 207.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए किमती 20,71900 रुपये,  05 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 82,500 रुपये व घटना मे प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP 13 ZC 0192 किमती 1,00,000 को जप्त कर आऱोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरुद्ध थाना आलोट पर धारा 8/15, 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। 

आरोपियो को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए व डोडाचुरा खरीदने बेचने के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अमन पिता जमील शेख उम्र 21 साल निवासी बडोद रोड आलोट 
2. उमेर पिता तनवीर काजी जाति शेख उम्र 20 साल निवासी दरगाह मोहल्ला आलोट

बरामद माल 

207.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए किमती 20,71,900 रुपये,  
05 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 82500 रुपये 
घटना मे प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP 13 ZC 0192 किमती 1,00,000

सराहनीय भूमिका 

 उक्त कार्यवाही मे थाना आलोट के निरी. मुनेन्द्र गौतम थाना प्रभारी आलोट, उनि आर सी खडिया, आर 260 सुरेन्द्र सिंह, आर 02 सुनिल चुनारा, आर 1033 विश्वेन्द्र जाट, आर. 1031 गोविन्दराम का सराहनीय योगदान रहा है।