यात्री गण ध्यान दें 06 मई से चलेगी अहमदाबाद-दानापुर स्‍पेशल ट्रेन,किराया भी होगा स्‍पेशल
Movie prime

 
यात्री गण ध्यान दें 06 मई से चलेगी अहमदाबाद-दानापुर स्‍पेशल ट्रेन,किराया भी होगा स्‍पेशल 

 
 

रतलाम, 01 मई (इ खबर टुडे) । ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से दानापुर के लिए साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या 09407/09408 अहमदाबाद-दानापुर स्‍पेशल दोनों दिशाओं में सात-सात फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09407 अहमदाबाद दानापुर स्‍पेशल 06 मई, 2025 से 17 जून, 2025 तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को 09.20 बजे चलकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम(14.40/15.00, मंगलवार) एवं उज्‍जैन(16.55/17.00) होते हुए प्रति बुधवार को 19.00 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09408 दानापुर अहमदाबाद स्‍पेशल 07 मई, 2025 से 18 जून, 2025 तक दानापुर से प्रति बुधवार को 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(20.30/20.35, गुरूवार) एवं रतलाम(22.25/22.35) बजे होते हुए शुक्रवार को सुबह 06.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्‍जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, बक्‍सर एवं आरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के संबंध में विस्तृत एवं अद्यतन जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।