Movie prime

कबाड दुकान में आग लगने की घटना के बाद केवल औपचारिक कार्यवाही ,मालिक  दिनेश  के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, शहर के कई रहवासी क्षेत्रों में अभी भी  संचालित हो रहे  कबाड़ गोदाम

 
 

रतलाम  11 दिसंबर(इ खबर टुडे ) ।  रतलाम शहर मे गत रात्रि कबाड की दुकान मे आगजनी की घटना घटित होने के बाद कबाड दुकान  मालिक  दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के विरुद्ध  दीन दयाल नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर प्रशासन द्वारा औपचरिकता निभाई गई है।  वही शहर के कई रहवासी क्षेत्रों में अभी भी नियमो की अनदेखी कर अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से संबंध रखने वाले कबाड़ खाने संचालित हो रहे है। 


कई रहवासी परेशान तो कई राहगीर परेशान 
जानकारी के अनुसार रतलाम निगम के रिहायशी क्षेत्रों में कबाड़ का व्यवसाय हो रहा है। यहां बड़ी तादाद में कबाड़ एकत्रित कर रखा जा रहा है। प्लास्टिक की बाटलें, फायबर, टायर, लकड़ी, प्लास्टिक की कैन, कागज और कागज़ की रद्दी का बड़ी मात्रा में स्टाक कबाड़ व्यवसायी कर रहे हैं।

कई जगह ऐसे स्थानों पर कबाड़ का व्यवसाय हो रहा है। जहां यदि आग भड़क जाए तो दमकल वाहन का घटना स्थल तक पहुंचना भी मुश्किल है। खास बात यह है कि इन कबाड़ दुकानों के आसपास लोग रह रहे हैं। आगजनी की घटना में उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। 

वही अधिकांश क्षेत्रों में कबाड़ व्यवसाई सड़को पर अपना सामान फैलाकर रखा हुआ है जिससे कई बार वाहन दुर्घटना भी घटित होती है। ऐसा ही एक कबाड़ गोदाम दिलीप नगर क्षेत्र में संचालित हो रहा है। जहा कबाड़ सामग्री सड़को पर फैली रहती है।

लेकिन राजनैतिक संबंध के चलते कोई अधिकारी कार्यवाही नहीं करता है और करता भी तो कुछ दिनों बाद स्थिति यथावत हो जाती है। फैले हुए कबाड़ के चलते क्षेत्र में यातायात भी बांधित होता है। लेकिन प्रशासन किसी हादसे में जनहानि के बाद ही कार्यवाही करने की परंपरा निभाएगा।


 बीती रात  शहर के बीचों-बीच स्थित एक कबाड़ा गोदाम में देर रात आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे कई दूर तक देखी जा सकती थी। दमकल की कई गाड़ीया भी आग पर काबू नहीं कर पा रही थी। बावजूद अभी तक निगम एवं  प्रशासन की ओर से शहर के ऐसे क्षेत्रों में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।