Movie prime

 देहदान की घोषणा के बाद श्रीमती सुशीला देवी को गॉड आफ ऑनर दिया गया

 
 

रतलाम,19 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम शहर के डॉ रवि दिवेकर की माताजी श्रीमती सुशीला देवी दिवेकर का देहदान डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम को किया गया। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों, समाजसेवी की उपस्थिति में उनके पार्थिव शरीर को गंगासागर स्थित निवास पर गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। 

डॉ जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में देहदान के रूप में प्राप्त होने वाले शव का पूरा सम्मान किया जाता है और विधिवत पांच तत्वों में विलीन भी किया जाता है। समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि श्रीमती सुशीला देवी के निधन के समय नेत्रदान कर दिया गया था। इससे किसी को नई नेत्र ज्योति मिल सकेगी। मृतक द्वारा देहदान के बाद देह से बाल लेकर परिवार जनों को दे दिए जाते हैं ताकि परिवारजन विसर्जन कर सके। उनके निधन पर डॉ रवि दिवेकर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।